हथखोज औद्योगिक क्षेत्र की सड़के जर्जर, कभी ढह सकता है क्षतिग्रस्त पुल
समाजसेवियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भिलाई। नगर निगम भिलाई-चरोदा अंतर्गत स्थित हथखोज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अत्यंत जर्जर हो गया है। नहर के ऊपर स्थित पुलिस भी क्षतिग्रस्त हो चुका है जो कभी भी ढह सकता है। समाजसेवी अशोक राव तान्दुलकर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र संधारण एवं नए पुल निर्माण की मांग की है। पुल जर्जर के स्थिति में आवागमन जारी रहा तो कभी भी बड़ी दुर्घटना या जनहानि हो सकती है।
समाजसेवी अशोक राव तान्दुलकर और राजू गुप्ता ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि हथखोज नहर पर स्थित पुल अत्यंत जर्जर हो चुका है। पुल में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं एवं पुलिया का मलवा सरिया कांक्रीट सीमेंट छोड़ चुकी है। रॉड बाहर निकल गए है। इस पुल से भारी भरकम 100 टन से डेढ़ सौ टन लोड वाहन रोज गुजरते हैं। पुल कंपन करता है पुल क्षतिग्रस्त कमजोर हो चुका है। इस पुल पर प्रति मिनट 60 से 70 भारी वाहन आवागमन करते हैं। व्यापारिक केंद्र हैवी इंडस्ट्रीज लाइट इंडस्ट्रीज प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट नगर इंजीनियरिंग पार्क सहित ग्रामीण क्षेत्र शहरी लोगों का औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कामगारों का आवागमन होता है। भारी भरकम वाहन अनवरत रात दिन चलती रहती है। यह औद्योगिक क्षेत्र ट्रांसपोर्ट को रायपुर, महाराष्ट्र, एमपी को जोडऩे वाली एकमात्र पुलिया है। इस महत्वपूर्ण पुल के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। कलेक्टर से शीघ्र ही उच्च स्तरीय नए पुल का निर्माण कराने, दलबीर सिंह चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने, ट्रैफिक पुलिस तैनात करने, चौक पर हाई मास्क लाइट लगाने तथा चौक के पास कहीं इमरजेंसी अस्पताल बनाये जाने की मांग की गई है।