किसी छोटे लाभ के लालच में न पड़ें
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 28 September 2023)
आज दोस्तों के साथ आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं. दोस्तों से भेंट उपहार मिलेंगे. आप भी दोस्तों पर अनावश्यक खर्च करेंगे. नई दोस्ती के कारण भविष्य में लाभ भी हो सकता है. संतान से भी लाभ होगा. बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. सरकारी काम में सफलता मिलेगी.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 28 September 2023)
आज का दिन नौकरी करने वालों के लिए शुभ है. नए काम का आयोजन सफलतापूर्वक कर सकेंगे. अधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. गृहस्थ जीवन में मधुरता आएगी. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. आर्थिक लाभ मिलेगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 28 September 2023)
किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. शरीर में थकान और आलस्य रहने से किसी भी काम में आपका मन नहीं लगेगा. पेट संबंधी किसी रोग से परेशान हो सकते हैं. नौकरी या व्यापार में विपरीत परिस्थितियां रहेंगी. अधिकारी भी आपके काम से नाराज रह सकते हैं. खर्च भी अधिक होगा. महत्वपूर्ण काम के लिए आज कोई निर्णय न लें.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 28 September 2023)
आप का दिन प्रतिकूलताओं से भरा प्रतीत होता है. आज किसी नए काम का आरंभ ना करें. किसी बीमारी के इलाज की शुरुआत ना ही करें. क्रोध से दूर रहें. काम और चोरी जैसे अनैतिक विचारों से आपकी मानहानि हो सकती है. सरकारी कामों में विघ्न आएंगे. परिवार में झगड़े-फसाद न हों, इसके लिए आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 28 September 2023)
आज का दिन मध्यम फलदायी है. दांपत्यजीवन में किसी बात पर रूठने-मनाने का दौर रहेगा. व्यापार में भी पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. आप का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन घर में किसी के स्वास्थ्य की चिंता आपको रहेगी. सामाजिक जीवन में सफलता मिलेगी. दोस्तों के साथ आपकी मुलाकात हो सकती है. अनावश्यक धन खर्च के भी योग हैं.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 28 September 2023)
आज आपके लिए दिन शुभ है. घर में सुख-शांति का वातावरण छाया रहेगा. मन भी प्रसन्न रहेगा. सुख के प्रसंग बनेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की परिस्थिति में सुधार आएगा. आर्थिक रूप से लाभ होगा एवं यश भी मिलेगा. सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. महिलाओं के मायके से अच्छे समाचार आ सकते हैं.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 28 September 2023)
आज आप का दिन सुखपूर्वक गुजरेगा. बौद्धिक चर्चाओं में दिन गुजरने की संभावना है. आज कल्पनाशक्ति से कोई बड़ा काम आसानी से कर पाएंगे. संतान से शुभ समाचार मिलेंगे. आपकी प्रगति होगी और मित्रों का सहयोग मिलेगा. शारीरिक ताजगी का आभास होगा, लेकिन मन में आने वाले नकारात्मक विचार आपको प्रभावित करेंगे.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 28 September 2023)
आज का दिन शांतिपूर्ण रूप से व्यतीत करें, क्योंकि किसी बात को लेकर मन चिंताग्रस्त रहेगा. कुंटुंब या परिवार में किसी से वाद-विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी. धनहानि एवं यशहानि हो सकती है. पानी वाली जगहों से आज दूरी बनाए रखें. सरकारी काम में लापरवाही ना करें. वाहन, जमीन आदि के काम सावधानी से करें.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 28 September 2023)
आज आप ज्योतिष और आध्यात्मिक बातों में खूब रुचि लेंगे. भाई-बहनों के साथ आप का व्यवहार अच्छा रहेगा. नए काम की शुरुआत के लिए समय अच्छा है. मित्रों एवं स्नेहीजनों से मुलाकात होगी. काम की सफलता एवं विरोधियों पर विजय मिलेगी. किसी यात्रा पर जा सकते हैं. भाग्यवृद्धि के साथ-साथ सामाजिक मान-सम्मान भी मिलेगा.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 28 September 2023)
आज आप शेयर मार्केट में आज अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. किसी बड़े निवेश में भी आपकी रुचि रहेगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. परिजनों के साथ विवाद हो सकता है. महिलाओं को किसी कारणवश मानसिक असंतोष रहेगा. विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा और आंखों की पीड़ा हो सकती है. नकारात्मक विचारों को खुद से दूर रखें.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 28 September 2023)
आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से उत्साहित रहेंगे. आर्थिक रूप से दिन लाभदायी है. कुटुंबजनों एवं मित्रों के साथ बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं. आध्यात्मिकता में आपकी रुचि रहेगी. मित्रों एवं स्वजनों की तरफ से उपहार मिलने की संभावना है. दांपत्यजीवन सुखमय होगा. मन से नकारात्मक विचारों को दूर रखें.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 28 September 2023)
आज मानसिक व्याकुलता अधिक रहेगी और एकाग्र नहीं रह पाएंगे. धार्मिक कामों में धन खर्च हो सकता है. पूंजी निवेश में आज विशिष्ट ध्यान रखने की जरूरत है. स्वजनों से विवाद ना करें, क्योंकि आज छोटी बात में भी विवाद हो सकता है. किसी छोटे लाभ के लालच में ना पड़ें. कोर्ट-कचहरी के काम को सावधानीपूर्वक करें. आध्यात्मिक काम से मन को शांति मिलेगी.