महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर नयानाभिराम गीत-नृत्यों की दी प्रस्तुति
छत्तीसगढ़िया रेल कर्मचारी अधिकारी संगठन के महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन
भिलाई-3। छत्तीसगढ़िया रेल कर्मचारी अधिकारी संगठन बीएमवाय भिलाई-चरोदा के महिला प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को सांस्कृतिक भवन चरोदा में धूमधाम और भव्य रूप में तीज मिलन समरोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक मण्डल अध्यक्ष तीजराम वर्मा व मण्डल प्रभारी संदीप साहू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने शिव-पार्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना करके अपने छत्तीसगढ़ के सभी त्योहार-पर्व को हर्षोल्लास से मनाने पर संगठन का तारीफ किए और कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 700 महिलाओं और उनके परिवार को तीजा-पोरा की बधाई देते हुए संगठन को आगे बढ़ाने भविष्य में हरसंभव साथ देने का वादा किया।
दोपहर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर निर्मल कोसरे ने संगठन की महिलाओं के एकजुटता को नमन करते हुए संगठन को इसी मजबूती से हमेशा खड़े रहने में हर सम्भव सहायता देने का वादा किया। साथ ही छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार, संस्कृति व परम्परा को जीवित रखने की सभी से अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण का केन्द्र 50 महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन था। इसमें महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टाल लगाई गई थी। वहीं 250 महिलाओं द्वारा स्टेज में सोलह-श्रृंगार की प्रस्तुति के साथ गीत-नृत्य की नयनाभिराम प्रस्तुति दी गई। खेलकूद का भी आयोजन किया गया जिसमें मटका फोड़, बिंदी लगाओ, कुर्सी दौड आदि में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और उपस्थित सभी महिलाओं को सुहाग सेट का वितरण समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता बी एन पटेल, सीमा पटेल, अनिता सोनी, दिव्या यादव, रजनी राज, मनीषा बांकुरे, संजय साहू द्वारा किया गया। मंच संचालन रामेश्वरी साहू व नीता साहू ने किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बिलासपुर से जोनल अध्यक्ष अध्यक्ष सतीश राठौर, संरक्षक एस के यादव, मजदूर संघ जोनल महामंत्री संतोष पटेल, रायपुर से मजदूर संघ अध्यक्ष कोमल साहू, यशवंत डड़सेना, श्रमिक यूनियन से मिलाप साहू के साथ महिला प्रकोष्ठ से परवीन वर्मा, पुष्पा देवांगन, मेनका बेलचंदन, प्रतिमा देवांगन, परवीन वर्मा, प्रिया वर्मा, शकुन साहू सहित 700 महिलाओं व उनके परिवारजन उपस्थित थे।