झड़प में 2 की मौत, स्कूल-इंटरनेट बंद, 4 जिलों में धारा 144 लागू
हरियाणा। नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से निकाली गई यात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग की घटना के बाद तनावग्रस्त माहौल पैदा हो गया है. इस हिंसा में दो होमगार्ड की मौत हो गई है. जबकि 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस लगातार मामले को शांत कराने में जुटी हुई हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह में पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है. इसके अलावा गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद में भी धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसके अलावा नूंह और फरीदाबाद में इंटरनेट सेवा भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
हरियाणा के 4 जिलों में धारा 144 लगाई गई. नूंह, फरीदाबाद, रेवाड़ी, गुड़गांव, में धारा 144 लगाई गई है. फरीदाबाद और गुड़गांव में आज स्कूल बंद रहेंगे.नूंह में तनाव के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में कुछ लोगों ने आग लगा दी. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में एक मदरसा चलाया जा रहा था. दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस आगजनी में एक बाइक भी जल गई.
नूंह के कार्यवाहक एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा, ‘आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. नूंह में स्थिति नियंत्रण में है. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शोभा यात्रा के दौरान हुई झड़प और घटना के पीछे कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. नूंह के पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता में हिंसा के बाद दोनों समुदाय के बीच बैठक हुई. इस दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ कई राजनीतिक और सामाजिक लोग मौजूद रहे. मंगलवार को फिर सुबह 11 बजे दोनों समुदाय की बड़ी बैठक होगी.