दुर्ग ब्रेकिंग: शिक्षिका को कार ने ठोका, RTO और पुलिस कहती है बाइक है, CCTV से खुली पोल, बाइक का नंबर लगा कार दौड़ रही सड़क पर
FIR के 20 दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली
भिलाई। दुर्ग जिले की भिलाई से एक बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला को कार ने ठोकर मार घायल कर दिया। महिला थाने में जाकर उस कार की शिकायत करती है। चौकी द्वारा आरटीओ से गाड़ी नंबर की डिटेल मांगी जाती है तो ज्ञात होता है कि वह बाइक का नंबर है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 279 और 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। मामला सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी का है। FIR के 20 दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली।
मिली जानकारी के अनुसार स्मृति नगर निवासी 56 वर्षीय प्राथमिक शाला गाडाडीह ब्लॉक धमधा की शिक्षिका अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान कातुलबोड़ आटा चक्की के पास कार क्रमांक CG 07 AT 1276 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए शिक्षिका को ठोकर मार दी। उस कार में दो युवक मौजूद थे। महिला अपने इलाज कराने के बाद समिति नगर चौकी में पहुंची शिकायत दर्ज कराने। महिला की शिकायत पर स्मृति नगर चौकी ने धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने आरटीओ दुर्ग से कार नंबर की जानकारी मांगी। आरटीओ द्वारा दिए गए जानकारी में बताया गया है कि उक्त नंबर बाइक का है।
जांच जारी है-देवा दास भारती
इस विषय में स्मृति नगर चौकी प्रभारी देवा दास भारती ने बताया कि कार द्वारा एक्सीडेंट किए जाने की सूचना शिक्षिका द्वारा थाने में दी गई है। आरटीओ से जानकारी मांगी गई तो पता चला कि यह नंबर बाइक का है। बाइक का नंबर कार में लगाकर घूमना अपने आप में एक बड़ा अपराध है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।