फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर भेज दी बहन की जमीन, भाई सहित फर्जी गवाह और क्रेता गिरफ्तार
अंबिकापुर। कूटरचित दस्तावेज, फर्जी विक्रेता एवं गवाह प्रस्तुत कर अपनी बहन के खाते की भूमि को बेचने के मामले में सरगुजा पुलिस ने आरोपी भाई सहित फर्जी विक्रेता एवं गवाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया सावित्री राजवाड़े उफऱ् पुकी पति शिवराम राजवाड़े (48 वर्ष) तराजू देवलापारा लखनपुर ने थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिता की मृत्यु पश्चात पिता के नाम की भूमि उसके भाई मुन्ना राम राजवाड़े एवं प्रार्थिया के नाम पर सम्मिलित रूप से नामंतरण हुआ था। प्रार्थिया के भाई मुन्ना राम राजवाड़े द्वारा प्रार्थिया से धोखाधड़ी करने के आशय से एक अन्य महिला श्याम बाई उफऱ् खुइटी को अपनी बहन के रूप में प्रस्तुत करने के लिए कूटरचित रूप से आधार कार्ड बनवाकर एवं गवाह के रूप में एक जानपहचान के व्यक्ति अंतोष कुमार गढ़ेवाल को खड़ा कर अन्य महिला को प्रार्थिया के रूप मे पहचान किया गया।
इस तरह तीनों आरोपियों द्वारा साठगाँठ कर प्रार्थिया के नाम की भूमि को 13 दिसंबर 2022 को अन्य को बेच दिया गया है। मामले की जानकारी प्राप्त होने पर प्रार्थिया द्वारा थाना आकर मामले की लिखित शिकायत की। जिस पर सदर धारा का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी मुन्ना राम राजवाड़े (50 वर्ष) लटोरी लखनपुर द्वारा एक अन्य महिला श्याम बाई उफऱ् खुइटी (32) लटोरी लखनपुर का प्रार्थिया के नाम पर जाली आधार कार्ड बनवाकर प्रार्थिया के रूप में प्रस्तुत कर फर्जी गवाह अंतोष कुमार गढ़ेवाल (36 वर्ष) लटोरी लखनपुर की उपस्थिति में फर्जी विक्रेता को प्रार्थिया के रूप में पहचान किया जाना स्वीकार किया गया एवं अपनी बहन के खाते की भूमि को अन्य क्रेता को विक्रय कर देना स्वीकार किया गया। मामले में शामिल फर्जी विक्रेता एवं गवाह से पूछताछ करने पर फर्जी जमीन रजिस्ट्री करने की सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी होना बताया गया। मामले में आरोपियों द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।