पूर्व सांसद व आदिवासी नेता सोहन पोटाई का निधन, कैंसर के खिलाफ हार गए लंबी जंग

पूर्व सांसद व आदिवासी नेता सोहन पोटाई का निधन, कैंसर के खिलाफ हार गए लंबी जंग

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की पूर्व सांसद सोहन पोटाई कैंसर के खिलाफ लड़ाई हार गए. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे पोटाई ने कांकेर में अंतिम सांस ली. सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई 4 बार कांकेर लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था. 29 अप्रैल 1958 को जन्में सोहन पोटाई ने भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले चार बार कांकेर लोकसभा सीट से जीत हासिल की. 1998 में चुनाव मैदान में सोहन पोटाई ने कांग्रेस के कद्दावर नेता महेंद्र कर्मा को पराजित कर भाजपा की झोली में सीट डाली. इसके बाद 1999 में छबिला अरविंद नेताम को पराजित किया. 2004 में सोहन पोताई ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही गंगा पोटाई ठाकुर को पराजित कर तिकड़ी बनाई. इसके बाद वर्ष 2009 में सोहन पोटाई ने कांग्रेस की फूलोदेवी नेताम को पराजित कर लगातार चौथी जीत का रिकार्ड बनाया.