विधायक कोर्सेवाड़ा ने आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई गई प्रभु श्री रामलला अयोध्या मंदिर दर्शन योजना के तहत आज दिनांक 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन से स्पेशल आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रामलला दर्शन योजना छत्तीसगढ़ में तेज गति से चल रही है।
अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए राम भक्तों को इस योजना के तहत ट्रेन से भेजा जा रहा है। इस दौरान विधायक दोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक ललित चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में अयोध्या दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु गण उपस्थित थे।