गृहमंत्री विजय शर्मा ने नए थाना भवन का किया लोकार्पण
नए कानून के तहत छत्तीसगढ़ की पहली FIR कवर्धा में

कवर्धा । गृहमंत्री विजय शर्मा ने जिला कबीरधाम के सहसपुर लोहारा में नए थाना भवन का लोकार्पण किया एवं तीन नए कानूनों के लागू होने पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया। उपस्थित साथियों को नए कानून के विषय में जानकारी दी। परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कवर्धा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगाखार थाने में नए कानून के तहत छत्तीसगढ़ की पहली FIR दर्ज हुई है। SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे मामला दर्ज हुआ है।