कूलर में पानी डालते समय करंट लगने से मीडिया कर्मी के पुत्र की मौत
बिलासपुर। बिजली करंट से 13 साल के छात्र की मौत हो गई। वह बिजली बंद होने पर कूलर में पानी डाल रहा था। इसी दौरान अचानक लाइट आ गई और वह करंट की चपेट में आ गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक जूना बिलासपुर किला वार्ड निवासी मीडिया कर्मी रविश पांडेय का बेटा पार्थ उर्फ शिवांश पांडेय सातवीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार की शाम रविश ऑफिस चला गया। इस दौरान उसकी पत्नी, बेटी और बेटा घर में थे। बताया जा रहा है कि घटना देर शाम करीब सात बजे की है। जिस समय शिवांश कूलर में पानी डाल रहा था, उस वक्त घर पर बिजली नहीं थी।
इसी दौरान अचानक लाइट आ गई और वह पानी डालते समय करंट की चपेट में आ गया। उसकी मां ने देखा, तब वह जमीन में बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। जिस समय शिवांश करंट की चपेट में आया, तब उसकी मां घर में संध्या आरती कर रही थी। दीपक जलाने के बाद अचानक उनकी नजर पड़ी, तब शिवांश कूलर के पास जमीन में बेहोश पड़ा था। उसे देखकर वह घबरा गई और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/LJhmomKQBKK9H5bf1gagvP