छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट, शादी समारोह से लौटने के दौरान घटना को दिया अंजाम
बीजापुर। नक्सलियों ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला बीजेपी नेता को शुक्रवार 1 मार्च को मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला पर जानलेवा हमला किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
बस्तर संभाग में बीते एक साल में बीजेपी नेता की हत्या का यह छठा मामला सामने आया है. इससे पहले नारायणपुर, सुकमा ,बीजापुर में अलग अलग वारदातों में बीजेपी नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.
कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए थे. शादी समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना तियानार थाना क्षेत्र की है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी.
तोयनार थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और चाकू से वारकर उन्हें जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के सारे अधिकारियों से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचे.