हेलमेट नहीं लगाने वाले 365 वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई
भिलाई। शुक्रवार को दूसरे दिन भी यातायात पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वाले 365 लोगों पर कार्रवाई की है. नेशनल हाईवे व सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग पर कुल-11 चेकिंग पाईट बनाये गये जिसमें यातायात पुलिस एवं थानो के द्वारा कार्रवाई की गई। कार्यवाही के साथ साथ हेलमेट के प्रति जागरूक करने बाफना टोल प्लाजा से ग्रीन चौक, (दुर्ग शहर ) में हेलमेट रैली निकाला गया। कल दिनांक को प्रातः 10.30 बजे पुलगांव चौक से यातायात जागरूकता को लेकर टेक्टर रैली निकाला जायेगा।
सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में बिना हेलमेट वाहन चालन के दौरान सड़क दुर्घटना होने पर मृत्यु दर को रोकने हेतु जिला दण्डाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही करने हेतु दिये गये सख्त निर्देश के परिपालन में आज दूसरे दिन नेशलन हाईवे एवं सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग पर कुल-11 चेकिंग पाइंट बनाये गये जिसमें यातायात के अधिकारी एवं थाना के बल के द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया उक्त कार्यवाही में बिना हेलमेट वाहन चालन करने वाले कुल-365 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।
कार्यवाही के साथ-साथ हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने बाफना टोल प्लाजा से ग्रीन चौक दुर्ग शहर के अंदर हेलमेट रैली का भी आयोजन किया गया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 03.02.2024 को सुबह 10.30 बजे पुलगांव चौक से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग महोदय के द्वारा टेक्टर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा 0.उक्त लगभग 50 टेक्टरो में यातायात नियम संबंधी बैनर पोस्टर लगाये जायेगें जो पुलगांव चौक से महाराजा चौक, जेल तिराहा, मालवीनगर चौक, राजेन्द्र पार्क चौक होते हुए रविशंकर स्टेडियम में समाप्त होगा।