गौ तस्करी में लिप्त आरोपी पर NSA की कार्यवाही, दुर्ग कलेक्टर ने दिया जेल भेजने का आदेश

गौ तस्करी में लिप्त आरोपी पर NSA की कार्यवाही, दुर्ग कलेक्टर ने दिया जेल भेजने का आदेश

भिलाई। गौ तस्करी और मारपीट के मामलों में लगातार सक्रिय आरोपी संगीत मधुकर उर्फ टेटे पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दुर्ग ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत सख्त कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पथर्रा निवासी और वर्तमान में भिलाई तीन में रह रहे संगीत मधुकर पिछले 10 वर्षों से गौ तस्करी में संलग्न रहा है। उसके खिलाफ अब तक 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें अधिकतर मामले मारपीट और पशु तस्करी से जुड़े हुए हैं।

जुलाई 2025 में दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ NSA लगाने का प्रतिवेदन भेजा था। इसी आधार पर जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए आरोपी को तीन माह के लिए निवारक निरोध में रखने का फैसला किया। आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल दाखिल कर दिया है।