पुलिस का बड़ा एक्शन, तीन आतंकियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

पुलिस का बड़ा एक्शन, तीन आतंकियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

पुंछ। पुंछ जिले में एलओसी से सटे गांव कस्बा और किरनी में तीन आतंकियों की 14.8 कनाल (पौने दो एकड़) भूमि पर फैली चार संपत्तियों को पुलिस ने जब्त किया है। इसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये बताई जा रही है। ये तीनों आतंकी भारतीय क्षेत्र में आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। सभी पुंछ जिले के ही रहने वाले हैं। 

जानकारी के अनुसार जिन आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई है उनमें नजबदीन निवासी गांव किरनी, मुहम्मद लतीफ निवासी गांव किरनी और मुहम्मद बशीर उर्फ टिक्का खान निवासी गांव कस्बा (पुंछ) शामिल हैं। ये तीनों आतंकी कुछ वर्ष पूर्व नियंत्रण रेखा पार कर गुलाम जम्मू-कश्मीर में भाग गए थे। इनके खिलाफ पुलिस स्टेशन पुंछ में एफआईआर दर्ज है। स्थानीय अदालत के आदेश के बाद डीएसपी मुख्यालय पुंछ नीरज शर्मा, एसएचओ पुलिस स्टेशन पुंछ राशिद और नायब-तहसीलदार पुंछ के नेतृत्व में पुलिस टीम जब्त की गई संपत्तियों पर बोर्ड लगा दिए हैं।