इस वकील ने 13 साल से ल‍िवइन में रह रहे पार्टनर को कार से कुचलकर उतारा मौत के घाट

इस वकील ने 13 साल से ल‍िवइन में रह रहे पार्टनर को कार से कुचलकर उतारा मौत के घाट
लखनऊ। वृंदावन कॉलोनी में ल‍िवइन में रह रहे पार्टनर को वकील ने कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी वकील गिरिजा शंकर लिवइन पार्टनर गीता शर्मा प‍िछले 13 साल से से लिवइन में रह रहे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित गिरिजा शंकर रायबरेली के अकबरपुर कछवाहा का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि गुरुवार को वह काफी देर तक गाड़ी से युवती को घुमाता रहा फिर देर रात डिफेंस एक्सपो ग्राउंड के पास ले जाकर गाड़ी से नीचे उतार दिया और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। मौत की पुष्टि के लिए उस पर दोबारा गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद रायबरेली जाकर होटल में आराम किया। उसने बताया कि गीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। रुपयों की भी मांग करती थी।
गिरिजा शंकर ने सफारी कार को बनने के लिए गैराज में छोड़ दिया था। गीता की मौत के बाद वह सभी को स्कॉर्पियो से लेकर लखनऊ आया। उसके ऐसा करने पर संदेह गहरा गया कि वह अपनी सफारी से उन्हें लेकर क्यों नहीं आया। इसी कड़ी को लेकर पुलिस ने भी पड़ताल शुरू कर दी थी। पुल‍िस की जांच पड़ताल में सामने आया कि सफारी से गीता को रौंदने के बाद वह गाड़ी को गैराज बनने के लिए छोड़ आया था। इसके बाद उसने दूसरी गाड़ी का इस्‍तेमाल क‍िया था।