पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को दिए पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को दिए पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश

भिलाई। आज दिनांक 23-12-2024  को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में दुर्ग ज़िले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान  पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर गुण्डा/बदमाशों/अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाते हुए कार्यवाही करने के साथ ही कानून व्यवस्था ड्यूटी को मुस्तैदी पूर्वक करने के निर्देश दिये गये।  इसके साथ ही लंबित गंभीर अपराधों के प्रकरणों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करते हुए प्रकरण के निकाल करने के निर्देश दिये। वर्षांत में पेंडिंग प्रकरण को शीघ्र निपटाने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस गश्त और चेकिंग अभियान को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। पुलिस विजिबल हो और चौक चौराहों पर दिखना चाहिए।