पार्क में कसरत करता दिखा मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड, पाकिस्तान के कोर्ट ने सुनाई थी 5 साल की सजा

पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफांस

पार्क में कसरत करता दिखा मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड, पाकिस्तान के कोर्ट ने सुनाई थी 5 साल की सजा

नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशन कमांडर और मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है। सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो वायरल हुए है, जिसमें एक वीडियो में वो एक पार्क में आसानी से जिम सेशन में हिस्सा ले रहा है। हालांकि, वीडियो की सही जगह और तारीख के बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं है। वहीं जकी-उर-रहमान लखवी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि उसने अपना लुक बदल लिया है।

भारत और अमेरिका ने लखवी पर 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इस हमले में कम से कम 160 लोग मारे गए थे। हालांकि, पाकिस्तान ने लंबे समय तक लखवी की मुंबई हमलों में संलिप्तता से इनकार किया था। लेकिन वित्तीय संकट और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे-लिस्ट में शामिल होने के बाद पाकिस्तान को उसे मजबूरन जेल भेजना पड़ा था। तब से उसे कई बार पाकिस्तान की सड़कों पर खुलेआम आराम से घूमते देखा गया है।

इससे पहले आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी को इस्लामाबाद कोर्ट में देखा गया था, तब उसे लंबी दाढ़ी में देखा गया था। इससे ऐसा माना जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की ओर से आतंकी घोषित लखवी कथित तौर पर पाकिस्तान की जेल से बाहर है। दरअसल करीब तीन साल पहले उसे लाहौर की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने साल 2021 में आतंकी वित्तपोषण मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाई थी और उस पर जुर्माना भी लगाया था।