धमधा नाका पुल पर बड़ा एक्सीडेंट, ट्रक चालक व बाइक सवार तीन युवकों सहित चार की मौत
दुर्ग। दुर्ग से धमधा की ओर जा रही ट्रक ने बीच पुल पर विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मारी दी। इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस जांच में जुटी है।
सड़क दुर्घटना में बालोद सिफोसा निवासी ट्रक ड्राइवर महेश बारले पिता गेंदलाल, बाइक सवार दुर्ग लुचकी पारा निवासी तौसिफ खान (26) पिता स्व. हनीफ खान, दुर्ग तकियापारा निवासी साहिल खान (23) पिता शेख करीम और दुर्ग चुलकी पारा निवासी मो. अमन (26) पिता मो. उसमान की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग के धमधा नाका फ्लाईओवर पर गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात लगभग 12:30 से 1 बजे के देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां एक ट्रक व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गया। ट्रक पुल को तोड़ते हुए नीचे खड़ी पिकअप पर गिरी। वहीं बाइक सवार भी पुल के नीचे गिर गए। हादसे में ट्रक चालक व बाइक सवार तीन युवकों सहित चार की मौत हो गई। आधी रात होने के बाद भी मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात 12:30 से 1:00 बजे के बीच का है। दुर्ग से धमधा की ओर जा रही ट्रक ने पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर से जहां बाइक सवार तीनों युवक पुल से नीचे गिर गए वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पिकअप पर गिर गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे और तीनों की मौत हो गई। यही नहीं पुल से नीचे गिरने से ट्रक चालक की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते हैं मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। पुल से नीचे गिरने के कारण ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं चालक का शव ट्रक के अंदर ही फंसा हुआ था। लगभग 4 घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक चालक का शव बाहर निकाला जा सका। वहीं बाइक सवार युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे। पुलिस ने सुबह 4 बजे तक रेस्क्यू किया और शवों को जिला हॉस्पिटल के मरच्यूरी में रखवाया।
मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना के तत्काल बाद पुलिस टीम रवाना की गई। रात का अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में थोड़ी दिक्कत हुई। ट्रक चालक का शव बुरी तरह फंसा हुआ था जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ठोकर लगने के बाद बाइक सवार नीचे गिरे जिससे तीनों सवों की स्थिति काफी बिगड़ गई थी। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
00000