वरिष्ठ क्राइम पत्रकार पर लुटेरों ने किया जानलेवा हमला
आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों ने दिया धरना
जगदलपुर। देर रात ड्यूटी कर घर लौट रहे वरिष्ठ क्राइम पत्रकार पर अज्ञात लुटेरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी जैसे ही संघ के पदाधिकारी व सदस्यों को लगी, वे अस्पताल पहुँच हालचाल जाना और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अस्पताल में ही धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिये। घायल पत्रकार रितेश पांडेय ने बताया कि बुधवार की रात को आफिस का काम खत्म करने के बाद घर जाने को निकले की अचानक वृंदावन कालोनी के पास करीब 4 से 5 युवकों ने उन्हें रोककर पहले तो उनका मोबाइल फोन छीना, उसके बाद गाली गलौच करने लगे। रितेश पांडेय के द्वारा मना करने पर युवकों ने अपने पास रखे चाकू से उनके हाथ, कमर, सिर पर हमला करते हुए फरार हो गए। घायल पत्रकार को महारानी अस्पताल लाया गया, जहाँ से उन्हें वापस घर भेज दिए जाने की बात कही गई। गुरुवार की सुबह वापस रितेश पांडेय अपना इलाज कराने के लिए महारानी अस्पताल पहुँचे, रितेश पड़े के साथ हुए इस हमले की जानकारी लगते ही पत्रकार संघ के पदाधिकारिय और पत्रकार अस्पताल पहुंचे, जहां उनका हालचाल जाना, वही चौथे स्तंभ पर हुए हमले की जानकारी लगते ही बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जगदलपुर राजीव शर्मा,पूर्व विधायक संतोष बाफना, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, महारानी अस्पताल पहुँचे,भाजपा नेता श्रीनिवास मद्दी,नवनीत चांद,अजय बीसई भी पांडे का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे, जहां घायल रितेश पांडेय का हाल चाल जाना, वही पत्रकारों ने घटना की कड़ी निदा करते हुए अस्पताल में ही मौन धारण कर आरोपियों को पकडऩे की बात को लेकर बैठ गए। पत्रकार संघ अध्यक्ष सुरेश रावल ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है की दोनों थाना प्रभारी अगर हमलावरों पर कार्यवाही नहीं करते तो इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री ,गृह मंत्री से की जाएगी।