बसस्टैंड में यात्री का मोबाइल छीनने और जबरदस्ती टिकिट काटने वाले बुकिंग एजेंट गिरफ्तार
रायपुर। भाटागांव बसस्टैंड में यात्री का मोबाइल छीनने और जबरदस्ती टिकिट काटने वाले बुकिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 30 जून को हैदराबाद से बस स्टैंड भाटागांव पंहुचा महावीर मुंडा नाम का युवक जिसे रामगढ़ झारखंड जाना था वह बसस्टैंड में रामगढ़ जाने वाले बस की जानकारी ले रहा था, उसे शिवनाथ बस की तलाश थी जिससे वह पिछली बार अपने गांव गया था. उसी बीच एक लड़का आया, उसने महावीर को बोला मैं तुमको बस दिलाता हू, महावीर कहता रहा कि उसे शिवनाथ बस से ही जाना है. उसने उसकी एक नही सुनी और जबरदस्ती अपने काउंटर की तरफ ले जाने लगा. महावीर के मना करने पर उसने फ़ोन छीन लिया और जबरदस्ती किसी दूसरे बस का टिकिट काट कर 1200 रू भी ले लिया..इस बात से परेशान महावीर भाटागांव बस स्टैंड के पुलिस चौकी में आकर पूरी बात बताई और रिपोर्ट लिखाया। पुलिस ने तत्परता से हुलिए के आधार पर संबंधित आरोपी को ढूंढ निकाला।
जिसका नाम विष्णु तांडी है जो सन्नी ट्रेवल्स नाम के बुकिंग एजेंटों में शामिल है..! प्रार्थी की रिपोर्ट पर मोबाईल छीनने के आरोप में विष्णु तांडी के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्र धारा 392 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना उपरांत युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक सन्नी ट्रेवल्स की कोई बस नहीं है. न ही वह कोई अधिकृत बुकिंग एजेंट है. इस तरह के फर्जी बुकिंग एजेंटों द्वारा यात्रियों को तंग करने, टिकिट के नाम पर ज्यादा पैसे वसूलने , जबरन बसों में ठूसने की शिकायते प्राप्त होती रहती है.. ऐसे तत्वों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की दिशा में पुलिस अभियान के तहत कार्यवाही कर रही है.
नाम आरोपी ~ विष्णु तांडी पिता संजय तांडी, 27वर्ष, अयोध्यानगर, टिकरापारा ,रायपुर