सेक्टर 10 पहुंचे विधायक देवेंद्र ने दी बैडमिंटन कोर्ट की सौगात

वार्डवासियों के साथ किए भेंट मुलाकात, वार्ड के विकास कार्यों का लिया जायजा

सेक्टर 10 पहुंचे विधायक देवेंद्र ने दी  बैडमिंटन कोर्ट की सौगात

भिलाई।  वार्ड क्रमांक 65  सेक्टर 10 वासियों को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र  यादव ने भव्य सर्व सुविधा युक्त बैडमिंटन कोर्ट की सौगात दी। वार्ड पार्षद सुभद्रा सिंह, लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर, अनिल सिंह, राजेश प्रसाद सहित वार्ड के वरिष्ठ जानो के साथ मिलकर फीता काटकर लोकार्पण किया। 
सेक्टर 10 में सड़क 35 में  बेडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य किया गया है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करवाया गया है। 10 लाख की लागत से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण हुआ है, जहां सभी जरूरी सुविधाएं है।
सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया।  इसे जनता को समर्पित करते हुए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि सिर्फ टाउनशिप ही नहीं बल्कि हम पूरे शहर में बड़े-बड़े विकास कार्य करवा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भिलाई हमेशा से अग्रणी रहा है और हम खेल में भी भिलाई को अग्रणी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वे जरूरी खास खेल जिस पर पहले कभी ध्यान नहीं दिया गया और जिसके लिए भिलाई में कोई खास सुविधा नहीं है वैसे खेलों के लिए सुविधा बनाई जा रही है ताकि हमारे खिलाड़ियों को जरूरी प्लेटफार्म मिल सके।
भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 10 का वार्ड दौरा किए और लोगों से भेंट मुलाकात कर लोगों का कुशल क्षेम जाना। वार्ड के विभिन्न गलियों और का भ्रमण करते हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किये। सड़क 28ए और 8 एफ में पहुंचे। जहां वे लोगों के साथ बैठक करके विभिन्न विषयों पर चर्चा। इसी प्रकार जोनल मार्किट शाप नंबर 179 शुभम जायसवाल के यहाँ बैठक किए। फिर सड़क 30 में मंदिर में बैठक की गई। सड़क 29मंदिर ,सड़क 32 में कोंटा भैया के यहाँ बैठक हुई। फिर सड़क 34 में बैठ कर लोगों से हालचाल जाने वार्ड की समस्या पर चर्चा कर समाधान निकाला।   इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि  प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है माननीय श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सिर्फ भिलाई ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का विकास हुआ है और छत्तीसगढ़ के किसानों से लेकर मजदूरों के हित और विकास के लिए योजनाएं बनाएंगे शहर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पट्टा का लाभ दिया जा रहा है। हर परिवार को राशन कार्ड बना कर दिया गया है। इस तरह से प्रदेशवासियों के हित में लगातार काम किए जा रहे हैं।