40 लाख के सोना-चांदी के साथ 2 ज्वेलरी चोर गिरफ्तार 

40 लाख के सोना-चांदी के साथ 2 ज्वेलरी चोर गिरफ्तार 

महासमुंद। जिले में पुलिस ने 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात के साथ 2 ज्वेलरी चोर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी खल्लारी महासमुंद के रहने वाले हैं. जो ओड़िशा से जेवरात चोरी कर महासमुंद सराफा बाजार में बेचने के फिराक में थे. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस मामले में बुधवार दोपहर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, एसडीओपी मंजूलता बाघ, साइबर प्रभारी नसीम उद्दीन, कोतवाली थानेदार गरिमा दादर से एक पत्रकार वार्ता में बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सराफा बाजार गांधी चौक महासमुंद में भारी तादाद में सोना-चांदी के आभूषणों को बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना की तस्दीक के लिए एसपी ने तत्काल पुलिस की एक टीम रवाना की। टीम मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी साइकल से भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें टीम ने पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम गुरू नेताम (25वर्ष) भीमखोज तथा करण नेताम (24) साटिन बीकेबाहरा बताया है। दोनों आरोपियों के पास लाल रंग की थैली में सोने चांदी से बने जेवरात काफी तादात में थे, लेकिन उन जेवरातों के संबंध में उनके पास कोई दस्तावेज नहीं था। आरोपियों ने उक्त जेवरातों को ओडि़शा के किसी ज्वेलर्स से चोरी करना बताया है। लिहाजा पुलिस ने आरोपियों के पास रखे 40 लाख कीमती आभूषण बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ 41-1+4तथा 379 दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।