पुत्रियों के साथ दुष्कर्म करने वाले कलयुगी पिता को जेल
बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने अपनी ही बेटियों से दुष्कर्म करने के आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत आखिरकार अपराध दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके पहले पुलिस आरोपी को निर्दोष बताकर कार्रवाई नहीं कर रही थी, पर सामाजिक संगठनों की चेतावनी के बाद अपराध दर्ज किया गया। चकरभाठा इलाके की इस घटना को वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका सिंह ने सबसे पहले सामने लाया था। दोनों पीड़ित बच्चियां आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं पहुंची तो वह उनका हाल-चाल जानने के लिए उनके घर गई। वहां एक बच्ची ने बताया कि उसे पैर में चोट है इसलिए वह नहीं आ रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने देखा कि बच्ची को पैर में चोट नहीं बल्कि कोई दूसरी ही समस्या है। उसे मामला संदिग्ध लगा तो उसने बच्चियों से अलग से पूछताछ की। तब बच्चियों ने बताया कि रात में पिता उनके साथ गलत काम करते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तुरंत चाइल्ड लाइन को फोन किया। वहां से पहुंची टीम दोनों बच्चियों को लेकर चली गई। वहां बाल संरक्षण समिति के सामने बच्चियों का बयान दर्ज हुआ। इसके बाद उनको एक बाल गृह में सुरक्षित सौंप दिया गया है। इन बच्चियों की मां घर छोड़कर किसी दूसरे के साथ जा चुकी है।