जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस का सर्च आपरेशन जारी, दीवार तोड़कर निकलीं गई पुरानी किताबें
रामपुर(एजेंसी)। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में सोमवार की रात सर्च अभियान जारी रहा। रिमांड पर लिए गए अनवार और सालिम के साथ पुलिस ने यूनिवर्सिटी की कई इमारतों में तलाशी अभियान चलाया। परिसर में कई जगह खुदाई भी की गई।
पुलिस सूत्रों की माने तो सर्च आॅपरेशन में कई ऐसी वस्तुएं मिलीं हैं, जो मिसिंग थीं। इसका खुलासा पुलिस मंगलवार को कर सकती है। पुलिस की ओर से मीडिया को जौहर यूनिवर्सिटी में बुलाया गया है। पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी की कैम्पस के अंदर एक बिल्डिंग की दीवार तोड़कर पुरानी किताबों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक इसमें कई बहुमूल्य पांडुलिपियां शामिल हैं।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इसमें मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें भी शामिल हैं। मदरसा आलिया की किताबें चोरी करने के मामले में पहले से ही रिपोर्ट दर्ज है। सोमवार को पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी के परिसर में खुदाई के बाद पालिका की सफाई मशीन बरामद की थी। इस मामले में आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम सहित 7 के खिलाफ रोपोर्ट दर्ज की गई थी।
आपको बता दें कि शहर में सफाई के लिए मंगाई गई नगर पालिका मशीन आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में गड्ढे में दबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में वाकर अली खां की तहरीर के आधार पर सपा नेता आजम खां, उनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, सुल्तान मोहम्मद खान, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस ने अब्दुल्ला आजम के दो करीबियों को जुआ खेलने के मामले में हिरासत में ले रखा है। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि जौहर विवि में पालिका की सफाई मशीन गड्ढे में दबाई गई है। इसके बाद पुलिस दोनों को साथ लेकर जौहर विवि पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के सामने गड्ढे की खुदाई कराई जहां पालिका की सफाई मशीन मिली। इस मामले में कोतवाली थाने में वाकर अली की खां की तहरीर पर रिपोर्ट कर ली गई है।
तहरीर में बाकर अली खां ने कहा कि सपा शासनकाल में शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने मशीनें खरीदीं थीं। लेकिन उन मशीनों को विवि के कुलाधिपति मोहम्मद आजम खां , उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम और उप कुलपति सुल्तान मोहम्मद खां के इशारे पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां से साठगांठ कर जौहर विवि में ले जाया गया।
प्रदेश में सरकार बदलने के बाद जब मशीनों की खोज शुरू हुई तो आजम खां, सुल्तान मोहम्मद खां के इशारे पर अब्दुल्ला आजम ने अपने मित्रों अनवार, सालिम और विवि के कैंटीन संचालक तालिब के माध्यम से मशीनें गायब करवा दीं। इन सरकारी मशीनों को कटवा कर जौहर विवि की परिसर के अंदर गड्ढे में दबा दिया। इन मशीनों को सोमवार को बरामद किया गया है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आजम खां, अब्दुल्ला आजम, अजहर खां, सुल्तान मोहम्मद खां, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 120-बी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम (1984 ) की धारा 2 और 3 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किन धाराओं में कितनी सजा
-409 : सरकारी धन को नुकसान पहुंचाना। इस मामले में आरोपी को आजीवन कारावास या 10 साल की सजा और जुर्माना का प्रावधान है। अपराध गैर जमानती है।
-120 बी : अपराधिक षड़यंत्र, छह माह का कारवास और जुर्माना।
-सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम (1984 ) की धारा 2 और 3 में पांच साल की कैद और जुर्माने का प्रावधान है।