कोरोना का तांडव, प्रदेश में मिले 700 मरीज, 7 की मौत
रायपुर.छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 700 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 7 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. आज 400 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.71 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 3596 हो गई .
प्रदेश में कोरोना के 7 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी रायपुर में 4, दुर्ग में 2 और बेमेतरा में 1 मरीज ने दम तोड़ा है. मरने वालों में 70, 71, 75 और 28 के साल युवक शामिल है. 28 साल का मृतक टीबी बीमारी से ग्रसित था और ना ही उसे कोरोना वैक्सीन लगी थी.
प्रदेश में आज 14,851 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 27 जिलों से 700 संक्रमित पाए गए. सबसे ज्यादा रायपुर से 102 मरीज मिले हैं. दुर्ग से 101, राजनांदगांव से 79, कोरबा से 68, बलौदाबाजार से 42, बेमेतरा 37, जांजगीर-चांपा 33, रायगढ़ 30, बालोद में 25 मरीज पाए गए हैं.