42 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, बदले गए 12 जिले के कलेक्टर

भोपाल। सोमवार देर रात मुख्यमंत्री के सचिव समेत 42 आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया। सीएम के सचिव भारत यादव की जगह आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण सिबि चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। साथ ही उन्हें आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आइएएस अधिकारी-- वर्तमान पदस्थापना-- नवीन पदस्थापना
भरत यादव-- सचिव मुख्यमंत्री, आयुक्त नगरीय प्रशासन-- एमडी मप्र सड़क विकास निगम
सिबि चक्रवर्ती एम-- आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण -- सचिव मुख्यमंत्री, आयुक्त नगरीय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार
ललित कुमार दाहिमा -- सचिव जेल-- सदस्य, राजस्व मंडल ग्वालियर
अनिवाश लवानिया-- सचिव मुख्यमंत्री, एमडी एमपीआरडीसी -- एमडी मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर
प्रीति मैथिल -- सचिव, संचालक उद्यानिकी --आयुक्त उद्यानिकी, सचिव का अतिरिक्त प्रभार
वंदना वैद्य-- अपर आयुक्त आदिवासी विकास, एमडी मैपसेट -- संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं
सतेंद्र सिंह -- कलेक्टर गुना -- एमडी मप्र स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन, सचिव पशुपालन
मनीष सिंह -- सचिव परिवहन -- सचिव जेल तथा परिवहन
कर्मवीर शर्मा-- कलेक्टर खरगोन-- आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
भास्कर लक्षकार-- एमडी राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम-- आयुक्त कोष एवं लेखा
नेहा मारव्या सिंह -- अपर सचिव, राजस्व विभाग -- कलेक्टर डिंडोरी
प्रवीण सिंह अढायच-- कलेक्टर सीहोर-- संचालक स्वास्थ्य
अनुराग वर्मा -- कलेक्टर सतना-- एमडी मप्र राज्य भंडार गृह निगम, एमडी नागरिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त प्रभार
डा फटिंग राहुल हरिदास-- कलेक्टर बड़वानी-- आयुक्त मप्र हाउसिंग बोर्ड
हर्षिका सिंह -- संचालक कौशल विकास, आयुक्त तकनीकी शिक्षा-- सीईओ मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
अवधेश शर्मा --कलेक्टर टीकमगढ़-- आयुक्त तकनीकी शिक्षातरुण भटनागर -- उप सचिव पशुपालन एवं डेयरी-- अपर आयुक्त (राजस्व) इंदौर संभाग
अरविंद कुमार दुबे-- कलेक्टर रायसेन-- अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा एमडी मप्र राज्य कृषि उद्योग विकास निगम अतिरिक्त प्रभार
विवेक श्रोत्रिय-- संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी -- कलेक्टर टीकमगढ़
सतीश कुमार एस-- एमडी मप्र स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन -- कलेक्टर सतना
फ्रेंक नोबल ए-- उप सचिव वित्त-- एमडी खनिज निगम, संचालक खनिकर्म का अतिरिक्त प्रभार
अनूप कुमार सिंह -- कलेक्टर खंडवा-- एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर
किशोर कुमार कन्याल-- कलेक्टर श्योपुर -- कलेक्टर गुना
अरुण कुमार विश्वकर्मा-- अपर संचालक मंडी बोर्ड -- कलेक्टर रायसेन
ऋषव गुप्ता-- कलेक्टर देवास-- कलेक्टर खंडवा
भव्या मित्तल-- कलेक्टर बुरहानपुर-- कलेक्टर खरगोन
हर्ष सिंह-- कलेक्टर डिंडोरी-- कलेक्टर बुरहानपुर
ऋतु राज-- सीईओ जिला पंचायत भोपाल-- कलेक्टर देवास
अर्पित वर्मा-- सीईओ जिला पंचायत दमोह-- कलेक्टर श्योपुर
बालागुरु के-- अतिरिक्त एमडी जल निगम -- कलेक्टर सीहोर
गुंचा सनोबर-- अपर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर-- कलेक्टर बड़वानी
राजेश कुमार जैन-- सीईओ जिला पंचायत मंदसौर-- सीईओ जिला पंचायत अशोक नगर
प्रताप नारायण यादव-- एमडी नागरिक आपूर्ति निगम-- उप सचिव मछुआ कल्याण
अनुराग सक्सेना-- उप सचिव तकनीकी शिक्षा-- एमडी राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम
अंजू अरुण कुमार -- अपर कलेक्टर ग्वालियर-- सीईओ स्मार्ट सिटी भोपाल
प्रथम कौशिक-- सीईओ जिला पंचायत गुना-- अपर कलेक्टर जिला उज्जैन एवं प्रशासक श्रीमहाकालेश्वर मंदिर उज्जैनसंघ
प्रिय-- सीईओ जिला पंचायत पन्ना-- आयुक्त नगर निगम ग्वालियर
अमन वैष्णव-- आयुक्त नगर निगम ग्वालियर-- सीईओ जिला पंचायत नीमच
हरसिमरनप्रीत कौर-- सीईओ जिला पंचायत आगर मालवा-- अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र
अक्षय कुमार तेम्रवाल-- अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास-- सीईओ जिला पंचायत दतियाडा
नेहा जैन-- सीईओ जिला पंचायत अशोकनगर-- सीईओ जिला पंचायत सीहोर
कमलेश कुमार भार्गव-- सीईओ जिला पंचायत दतिया- सीईओ जिला पंचायत मुरैना