प्रदर्शन को सफल बनाने भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने बनाई कार्य योजना
भिलाई. भिलाई इस्पात मजदूर संघ की साप्ताहिक बैठक में आज बोरिया गेट के बाहर 6 मार्च को कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी की समीक्षा की गई. महामंत्री चन्ना केशवलू ने उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा (बी एम एस) लगातार कर्मचारियों के वेतन संबंधी विषयों को एन जे सी एस एवं हर उचित फोरम पर उठाया गया है परन्तु अभी तक सेल प्रबंधन ने आधे अधूरे वेतन समझौता को पूर्ण करने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई है, जिसके परिणाम स्वरुप भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा विरोध स्वरूप 6 मार्च को बोरिया गेट के बाहर विशाल सांकेतिक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है.
उपस्थित सदस्यों ने 2017 से लंबित वेतन समझौता अभी तक पूर्ण न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगों को छोड़कर प्रबंधन रोज नए-नए नियम बनाकर कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है एरियर्स का इंतजार करते हुए हजारों की संख्या में कर्मचारी रिटायर्ड हो गए.
प्रबंधन ने यूनियन से समझौता किए बिना एक तरफा ग्रेच्युटी में सीलिंग लगाकर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान तत्परता से कर दिया, इसी तरह पूर्व में दी जाने वाली सुविधाएं जिसे सेल के नुकसान में आने पर बंद कर दिया गया था जिनमें आवास ऋण, वाहन ऋण सेल के लाभ में आने पर भी शुरू नहीं किया गया है. संयंत्र में नियमित कर्मचारियों की संख्या कम होने से कर्मचारियों का दबाव बढ़ने के बाद भी कर्मचारियों की सुविधा में बढ़ोतरी न करते हुए फेस रीडिंग अटेंडेंस सिस्टम लागू करने की योजना बनाकर प्रबंधन कर्मचारियों पर अतिरिक्त दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है, टाउनशिप में बने आवास अपनी आयु पूर्ण कर चुके हैं लगभग सभी मकानों में बड़े मेंटेनेंस की जरूरत है कर्मचारियों द्वारा आवास आवंटन के पश्चात बड़ी राशि खर्च कर रहने योग्य बनाया जाता है जिससे निजात पाने के लिए नए 3 बीएचके कॉलोनी की आवश्यकता है जिसकी मांग यूनियन लगातार उठा रही है परंतु प्रबंधन ने इस पर अभी तक कोई पहल नहीं की है.
कर्मचारियों की मांग है कि यदि प्रबंधन अच्छे आवास उपलब्ध नहीं कर सकता तो कर्मचारियों को आवास भत्ता देना चालू करें इसी प्रकार वर्षों से एचएसएलटी ठेका श्रमिकों की मांगों पर भी कई वर्षों से निर्णय लंबित है ऐसे तमाम विषयों पर कर्मचारियों में अत्यधिक आक्रोश है भिलाई इस्पात मजदूर संघ कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता से हल करवाने हेतु प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने आंदोलन की राह पर चलने को बाध्य है आज की बैठक में महामंत्री चन्ना केशवलू संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरी शंकर चतुर्वेदी, जोगिंदर कुमार,आई पी मिश्रा, शारदा गुप्ता, विनोद उपाध्याय, अनिल गजभिये,दिल्ली राव, जगजीत सिंह,भूपेंद्र बंजारे, गौरव कुमार, गंगा राम चौबे, दीनानाथ जैसवार, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, अखिलेश उपाध्याय,आर के सोनी,प्रकाश सोनी, ए वेंकट रमैया, नागराजू, सुदीप सेन गुप्ता,नवनीत हरदेल, जान आर्थर, राकेश उपाध्याय, घनश्याम साहू, संतोष पराशर, राम कुमार साहू, भागीरथी चंद्राकर,राकेश उपाध्यक्ष,अशोक कुमार ,संदीप कुमार पाण्डेय उपस्थित थे ।