दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 16 फरवरी को, प्रत्यशियों ने किए नामांकन दाखिल

दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 16 फरवरी को, प्रत्यशियों ने किए नामांकन दाखिल

दुर्ग. जिला अधिवक्ता संघ का प्रतिष्ठापूर्ण द्विवार्षिक चुनाव 16 फरवरी को जिला न्यायालय के ग्रंथालय भवन में सम्पन्न होने जा रहा है जिसमे एक-एक  अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, सचिव,सह सचिव, कोषाध्यक्ष,ग्रंथालय सचिव, सांस्क्रतिक एवं क्रीड़ा सचिव सहित कुल 8 पद व कार्यकारणी सदस्य सामान्य के 5 पद महिला कार्यकारणी सदस्य का 1 पद के लिए चुनाव सम्पन्न होना है जिसमे बड़ी संख्या में दावेदार सामने आए है.

मुख्य चुनाव अधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार गुप्ता की निगरानी में सम्पन्न हो रहे इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में 3 फरवरी शनिवार को विभिन्न पदों के प्रत्यशियो ने अपने नामांकन फार्म दाखिल किए है.

जिसमे अध्यक्ष पद के लिए नीता जैन,चेतन कुमार तिवारी,गुलाब सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कृष्णराज चंदेल,प्रशान्त जोशी महिला उपाध्यक्ष पद के लिए कु.सुनीता कसार, कु.ललिता जोशी,कु.नीशा गौड़,सचिव पद के लिए रविशंकर सिंह,कु.रेखा राय,सह सचिव पद के लिए कविता गिरी गोस्वामी,राकेश यादव एवं हेमंत मिश्रा,कोषाध्यक्ष पद के लिए तारकेश्वर साहू,अनिल जायसवाल एवं संतोष कुमार देवांगन,ग्रंथालय सचिव पद के लिए बजरंग श्रीवास्तव सांस्क्रतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद के लिए रविशंकर मानिकपुरी कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य)के  5 पद के लिए नितेश कुमार साहू,शिव कुमार उके,कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव,जीवन लाल कोटले कार्यकारणी सदस्य (महिला)के 1 पद के लिए अनामिका सरकार ने नामांकन पत्र दाखिल किए है.

चुनाव कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी मो.दानिश परवेज़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार दावेदारो की संख्या में और बृद्धि हो सकती है शनिवार 3 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए देवेन्द्र कुमार गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार भट्ट कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु आनन्द तिवारी ,तुलसी राम देवांगन रविश कुमार राजपूत, महिला कार्यकारणी सदस्य हेतु अनामिका सरकार ने नामांकन फार्म खरीदे है दिनाँक 05 व 06 फरवरी को प्रत्यशियो द्वारा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपना अपना नामांकन फार्म प्रस्तुत कर सकते है दिनाँक 5 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र  प्राप्त किए जा सकते है।