राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए अंतिम तिथि घोषित, समाचार में दिए लिंक क्लिक कर भरे फार्म
दुर्ग. दुर्ग जिले में ऑनलाईन राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य एफ.पी.एस माडयूल एवं सिटीजन-एप के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक 1,77,312 राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आनलाईन आवेदन किया है। 2,97,304 कार्डधारियों द्वारा अब तक आवेदन नही किया गया है। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन 15 फरवरी 2024 तक ही किये जानें का प्रावधान है।
अतः ऐसे शेष राशनकार्डधारी निर्धारित समय के पूर्व नवीनीकरण आवेदन पूर्ण करा लें। खाद्य नियंत्रक दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशनकार्डों पर खाद्यान्न वितरण हेतु नया वर्जन सीजी पीडीएस-वी 3.3 आज से लागू किया गया है।
नवीनीकरण एवं माह केे प्रथम सप्ताह में राशन वितरण दोनों कार्य पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित होने से विभागीय सर्वर पर अधिक लोड बढ़ने के कारण दोनों ही प्रक्रिया में अधिक समय लगने की संभावना है। अतः समस्त राशनकार्डधारियों से अपील की जाती है कि ऐेसे समय में अपना धैर्य बनाये रखें। शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशनकार्डधारियों की अधिक भीड़ होने की स्थिति में नवीनीकरण का कार्य सिटीजन एप केे माध्यम से भी किया जा सकता है।
निर्देश के अनुसार हितग्राही खाद्य विभाग से जारी मोबाइल ऐप से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही जारी उचित मूल्य की दुकान जाकर भी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित और निःशक्तजन श्रेणी के लिए राशनकार्ड नवीनीकरण की पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। उन्हें नए राशनकार्ड के लिए किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। इसका खर्च प्रदेश की सरकार उठाएगी। लेकिन सामान्य श्रेणी के राशनकार्डधारियों को ऐप के माध्यम से नवीनीकरण के लिए 10 रूपए की राशि देनी होगी।
खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/
*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये* ????
https://chat.whatsapp.com/LJhmomKQBKK9H5bf1gagvP
https://whatsapp.com/channel/0029VaLSxbICcW4wbqt9820j
*Join Youtube* ????
https://youtube.com/@azadhindtimesnews?sub_confirmation=1