दुर्ग में नागपुर का युवक 30 लाख के ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया

दुर्ग। ACCU और मोहन नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक युवक को 30 लख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। नागपुर निवासी आरोपी ब्राउन शुगर बिकी करने के लिये घूम रहा था। आरोपी से  ब्राउन शुगर के 520 पुढ़िया वजन लगभग 380 ग्राम के साथ आरोपी को किया गय गिरफ्तार किया गया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताया जाता है।

11 जनवरी गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी की रेल्वे कालोनी, आरपीएफ पोस्ट, गार्डन के पास, मोहन नगर क्षेत्र में नागपुर निवासी व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने के उद्देश्य से घूम रहा है। सूचना पर मोहन नगर थाना और एसीसीयू टीम ने सदिग्ध अजय सोनानी को पकड़ कर इसकी तलाशी लिये जाने पर इसके कब्जे से ब्राउन शुगर 520 पुढ़िया वजना भग 380  ग्राम (पुड़िया सहित )कीमती लगभग  अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के अनुसार लगभग 30 लाख रूपये को जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर से नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही। पूरी कार्यवाही में थाना मोहन नगर  और एसीसीयू से Asi पूर्ण बहादुर कार्की आरक्षक पन्नीलाल, संतोष कुमार गुप्ता, जुगनू सिंह, अनूप शर्मा, शिव मिश्रा, उपेंद्र यादव, शाहबाज खान शामिल रहे। 

गिरफ्तार आरोपी -

अजय सोनानी पिता राधेलाल उम्र 25 वर्ष, कामठी रनराणा, थाना कामठी, नागपुर (महाराष्ट्र)