चित्रकारी और निबंध के माध्यम से AIDS के प्रति किया जागरूक, बचाव की दी गई जानकारी

चित्रकारी और निबंध के माध्यम से AIDS के प्रति किया जागरूक, बचाव की दी गई जानकारी

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई में 1 दिसंबर 2023 को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर रेड रिबन क्लब, एनसीसी, रेड क्रॉस सोसायटी और एनएसएस के इकाइयों द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से एड्स दिवस के संबध में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। 
एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापको , कर्मचारियों और अन्य छात्र छात्राओं को प्रतीक स्वरूप रेड रिबन लगाकर किया गया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, निबंध,  वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम के द्वारा सभी प्रतिभागियो और अन्य छात्र छात्राओं को आज के दिवस के संबध में जानकारी प्रदाय करने एवं सभी को विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आशीष प्रदान करने के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्राध्यापक डा कैलाश शर्मा, रेड क्रॉस सोसायटी के प्रभारी डा भूमिराज पटेल , रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नीता डेनियल, आईक्यूएसी प्रभारी डा अल्पा श्रीवास्तव एवम महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब प्रभारी/एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार ठाकुर द्वारा किया गया।