मंडई मेला में चाकू लहराने वाले दो युवक गिरफ्तार

दुर्ग। नंदिनी खुंदनी मंडई मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के दौरान दुर्ग पुलिस ने बड़ी अनहोनी को समय रहते टाल दिया। मेला परिसर में धारदार हथियार लहराकर आम लोगों को डराने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

19 जनवरी को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि झूला क्षेत्र के पास दो युवक चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान नीरज साहू 18 वर्ष और तीरथ साहू 19 वर्ष, दोनों निवासी करंजा भिलाई कंचादूर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे, जिससे मेला क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति बन सकती थी। पुलिस की तत्परता से समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

