डुण्डेरा को विकास की सौगात: विधायक ललित चंद्राकर ने 1 करोड़ के कार्यों का किया भूमि पूजन

डुण्डेरा को विकास की सौगात: विधायक ललित चंद्राकर ने 1 करोड़ के कार्यों का किया भूमि पूजन

दुर्ग। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुण्डेरा, वार्ड क्रमांक 35 में आज विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान डुण्डेरा पश्चिम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर प्रीकास्ट आरसीसी यू-ड्रेन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया, जिसकी कुल लागत करीब 48 लाख 73 हजार रुपए है। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 35 में दो डामरीकृत सड़क संधारण कार्यों का भी शुभारंभ किया गया। इनमें दशरथ साहू से नरसिंग देवांगन के निवास तक 25 लाख 80 हजार रुपए तथा रामकुमार चक्रधारी से शिवकली केसरी के निवास तक 24 लाख 55 हजार रुपए की लागत से सड़क निर्माण शामिल है।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे और आम लोगों को बेहतर सड़क, जल निकासी और अन्य सुविधाओं का लाभ मिले।

उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि विष्णु देव साय सरकार जनता के हित को प्राथमिकता देकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है।