शराबखोरी और अड्डेबाजी पर एक दिन में 74 केस दर्ज

दुर्ग. जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग इलाकों में दबिश दी। सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और अड्डेबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। एक ही दिन में कुल 74 प्रकरण दर्ज हुए और 79 लोगों को आबकारी एक्ट में पकड़ा गया।

कार्रवाई सबसे ज्यादा मोहन नगर और नंदिनी नगर में हुई, जहां 9-9 केस दर्ज हुए। सुपेला में 8, कुम्हारी में 6, उतई में 5, पुलगांव और खुर्सीपार में 4, दुर्ग, जामुल, पुरानी भिलाई और पाटन में 3, भिलाई नगर, वैशाली नगर, छावनी, अमलेश्वर और अंडा में 2-2, जबकि रानीतराई और मचांदुर में 1-1 मामला दर्ज किया गया।

पुलिस का कहना है कि जिले में चल रहा यह अभियान जारी रहेगा और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों और अड्डेबाजों पर अब नियमित कार्रवाई होगी।


