दुर्ग में सामाजिक के दौरान ब्लेड और एसिड से हमला, तीन घायल, 5 महिलाएं सहित 6 लोगों पर अपराध दर्ज

दुर्ग. सिद्धार्थ नगर में सोमवार रात उस वक्त हंगामा मच गया जब एक सामाजिक बैठक के दौरान कुछ लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की और एसिड फेंक दिया। हमले में तीन लोग घायल हुए। कोतवाली पुलिस ने पुलिस ने संजोग सूर्या, पायल, पलक, दीक्षा, पलक ठाकुर और भुरी उर्फ आयशा के खिलाफ 296, 351(3), 115(2), 191(2), 124(2), 133 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता हरिशंकर मनहरे ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला संजोग सूर्या और उसकी बेटियां पायल, पलक, दीक्षा तथा उनकी दो सहेलियां पलक ठाकुर और भुरी उर्फ आयशा लंबे समय से विवादों में थीं। मोहल्ले के लोगों ने कई बार समझाने की कोशिश की। इसके बाद एक दिसंबर को काली मंदिर प्रांगण में समाज की बैठक रखी गई थी। बैठक के दौरान आरोपियों ने गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और अचानक हमला कर दिया। हाथ मुक्कों के साथ नुकीली चीज से मारपीट की गई। इसके बाद एसिड फेंका गया जिससे हरिशंकर मनहरे के पेट और सिर के पीछे जलन व चोट आई। निलेश साण्डेकर की दाहिनी आंख और सोनी कुंडे की बायीं आंख में दर्द और जलन हुई।


