गांजा बेचते युवक पकड़ा गया, पुलगांव पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्ग। पुलगॉव पुलिस ने गांजा बेचते एक युवक को पकड़ा है।आरोपी के कब्जे से 1 किलो 360 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती तकरीबन 9000/- रूपये एवं एक वाहन जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक नितेश कुर्रे पिता जागृत दास कुर्रे उम्र 23 साल अपने एक्टीवा में गांजा रखकर बेचने के लिये जा रहा है। घेराबंदी कर पुरूष को पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम नितेष कुर्रे बताया जिसके वाहन एक्टीवा की तलाश लेने पर आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ कुल 1 किलो 360 ग्राम कीमती तकरीबन 9000 हजार रूपये की गांजा एवं एक एक्टिवा वाहन जब्त किया गया।