पेट्रोल पंप कर्मचारी से धारदार चाकू व डंडा से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मोहन नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

पेट्रोल पंप कर्मचारी से धारदार चाकू व डंडा से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से धारदार चाकू व डंडा से मारपीट कर दबंगई करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विगत 13 मार्च के रात्रि घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तलवारनुमा चाकू एवं बांस का डंडा पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी प्रशांत मुनेश्वर उर्फ बालू के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट के अन्य मामले दर्ज है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 14.03.2025 को प्रार्थी अशोक विभार पिता श्रीराम विभार उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 13 इंद्रलोक के पीछे आर्य नगर दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी सूर्यकांत वल्लभदास पेट्रोल पंप ग्रीन चौक दुर्ग में  कैशियर के पद पर कार्य करता है। दिनांक 13.03.2025 के रात्री 11 बजे करीब ग्रीन चौक के रहने वाले बालू, राधे, परमानंद सुलाखे पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने आये तथा पेट्रोल भराने के नाम से तीनो एक राय होकर प्रार्थी के साथ अश्लील मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया। इसी बीच विनय एवं लिंगराज तांडी बीच बचाव करने आये तो ये तीनों ने इन्हे भी मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर धारदार वस्तु से बालू एवं राधे बांस के डंडा से तथा परमानंद सुलाखे हाथ मुक्का से मारपीट किये । मारपीट करने से प्रार्थी के पीठ मे चोट आयी , विनय के बांया पैर के पंजा मे तथा लिंगराज तांडी के दाहिने पसली एवं बाया पैर मे चोट आयी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पता तलाश विवेचना के आरोपी राजकुमार उर्फ राधे साहू एवं प्रशांत मुनेश्वर उर्फ बालु ग्रीन चौक दुर्ग में मिलने से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को जुर्म करना स्वीकार किये । आरोपी राजकुमार साहू एवं प्रशांत मुनेश्वर उर्फ बालु घटना में प्रयुक्त तलवार एवं डण्डा जब्त किया गया । प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत सिद्ध पाये जाने से आरोपी 1. राजकुमार उर्फ राधे पिता जयकरण साहू उम्र 20 साल निवासी ग्रीन चौक सांई फर्निचर के सामने दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) 2. प्रशांत मुनेश्वर उर्फ बालू पिता सेवक राम मुनेश्वर उम्र 25 साल निवासी ग्रीन चौक पेट्रोल पंप के  पीछे दुर्ग,थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) के विरूद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।