ISRO ने फिर रचा नया कीर्तिमान, सफलतापूर्वक यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा-3 मिशन को किया प्रक्षेपित, देखें VIDEO

श्रीहरिकोटा । आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ISRO भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने PSLB-C 59 रॉकेट को सफलता पूर्वक लॉन्च कर कीर्तिमान रच दिया है। शाम करीब 4 बजे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा-3 मिशन को लेकर इसने उड़ान भरी। इसरो इस मिशन को बुधवार की शाम 4 बजकर 8 मिनट पर लॉन्च करने वाला था, लेकिन प्रोपल्शन सिस्टम में आई खराबी के कारण लॉन्चिंग को एक दिन के लिए टाल दिया गया था।

जानकारी के अनुसार प्रोबा-3, यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसओ) के प्रोबा सीरीज का तीसरा सोलर मिशन है। प्रोबा सीरीज के पहले मिशन को भी इसरो ने ही 2001 में लॉन्च किया था। प्रोबा-3 मिशन के लिए स्पेन, बेल्जियम, पोलैंड, इटली और स्विट्जरलैंड की टीमों ने काम किया है। इस पर करीब 20 करोड़ यूरो (करीब 1,778 करोड़ रुपये) का खर्च आया है।