नारायणपुर में नक्सलियों को बड़ा झटका, पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद

नारायणपुर। जिले से नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने अंदरूनी पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद किया है। यह कार्रवाई ग्रामीणों से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। मामला थाना कोहकामेटा क्षेत्र के मन्दोड़ा नवीन सुरक्षा और जन सुविधा कैंप से जुड़े दुर्गम इलाके का है।

10 जनवरी को डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया बड़ा डंप पकड़ा गया। बरामद सामग्री में 160 से ज्यादा तीर बम, तीन भरमार बंदूकें, बड़ी मात्रा में विस्फोटक से जुड़ा सामान, दवाइयां, इंजेक्शन, ग्लूकोज और मेडिकल किट शामिल हैं। इससे साफ है कि नक्सली लंबे समय तक ऑपरेशन चलाने की तैयारी में थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई ‘माड़ बचाओ’ अभियान के तहत की गई है, जिसका मकसद पूरे इलाके को नक्सल मुक्त बनाना है। ग्रामीणों का सहयोग इसमें सबसे अहम साबित हो रहा है। लगातार गांवों में जाकर लोगों से संवाद किया जा रहा है और नक्सल गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है। सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत इन गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। बिजली, सड़क, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकान और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं, ताकि लोग बिना डर के सामान्य जीवन जी सकें।

