दुर्ग में ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती, सीएसईबी वाहन और सीमेंट फैक्ट्री की बस पकड़ी गई

दुर्ग। नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा कस गया है।12 जनवरी 2026 को ऑपरेशन सुरक्षा के तहत दुर्ग यातायात पुलिस ने जिलेभर में ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

उतई थाना क्षेत्र समेत कई चेकिंग पॉइंट पर ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की गई। इस दौरान कई चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए। सबसे गंभीर मामला तब सामने आया जब सीएसईबी के काम में लगे वाहन CG07 CD 9008 को रोका गया। चालक निहार सिंह यादव जांच में नशे में पाया गया।

इसी तरह भारी वाहन CG07 AZ 9825 के चालक राकेश गुप्ता भी शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए।
तीसरा मामला जे.के. लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री की स्टाफ बस CG07 CT 0147 से जुड़ा है, जिसे मुरगा चौक में रोका गया। बस चालक अमित सिंह भी शराब के नशे में बस चला रहा था।
इन सभी मामलों में पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185, 184 और 188 के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों को जब्त कर कोर्ट में पेश किया है।

