नारायणपुर में ITBP की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों का छिपाया डंप बरामद


नारायणपुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत 44वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को बड़ी सफलता मिली है। विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर कुमनार क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा पूर्व में छिपाकर रखा गया बड़ा डंप बरामद किया है। अभियान बिना किसी जनहानि अथवा बल क्षति के सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
आईटीबीपी के अनुसार, सूचना प्राप्त हुई थी कि बस्तर क्षेत्र से 3 से 4 नक्सली कत्तकल गांव के कुमनार एक्सिस क्षेत्र में पहुंचे हैं। इस इनपुट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 44वीं वाहिनी की ऑप्स ब्रांच ने पूर्व नियोजित एरिया डॉमिनेशन पेट्रोल योजना में आवश्यक संशोधन कर सघन तलाशी अभियान प्रारंभ किया।

दो टीमों ने संभाला मोर्चा
अभियान के दौरान एक टीम द्वारा कुमनार गांव के आसपास व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जबकि दूसरी अतिरिक्त टीम को बीडीडीएस दस्ता के साथ सीओबी धोबे से रवाना किया गया। मुनार गांव के समीप संदिग्ध नक्सल डंप का पता चलने पर इलाके की पूर्ण घेराबंदी कर तलाशी एवं सैनिटाइजेशन की कार्रवाई की गई।
डंप से विस्फोटक और संचार सामग्री बरामद
तलाशी के दौरान नक्सल डंप से वीएचएफ सेट, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, नक्सली साहित्य, वर्दी, दवाइयां, दैनिक उपयोग की सामग्री तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्र को देखते हुए कुछ अनुपयोगी सामग्री को मौके पर ही नियमानुसार नष्ट किया गया।

सामग्री पुलिस को सौंपी जाएगी
सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों एवं बीडीडीएस क्लीयरेंस के बाद बरामद सामग्री को सुरक्षित रूप से सीओबी लाया गया। आईटीबीपी ने बताया कि इस दौरान सभी जवान सुरक्षित लौटे। बरामद नक्सली सामग्री को जब्ती मेमो के साथ नारायणपुर पुलिस को सौंपा जा रहा है, ताकि आगे वैधानिक कार्रवाई की जा सके।
