एक्सपायर्ड फूड पैकेजिंग गैंग का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार; बेबी फूड से लेकर कोल्ड ड्रिंक तक बरामद, देखें VIDEO

इस लिंग पर देखें VIDEO
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एक्सपायर्ड और पुराने खाद्य पदार्थों की दोबारा पैकेजिंग करके उन्हें बाजार और ई–कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच रहा था। इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में माल बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर मंगेश कश्यप के मुताबिक, एसीपी अनिल शर्मा को सूचना मिली थी कि सदर बाजार इलाके में एक्सपायर्ड फूड आइटम्स की नई पैकेजिंग कर उन्हें बेचने का अवैध धंधा चल रहा है। जानकारी पुख्ता होने के बाद टीम ने रेड डाली।

पुलिस जब गोदाम में पहुंची तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। हजारों लीटर एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स नए बारकोड, नई डेट और नई रेट लिस्ट के साथ दोबारा पैक की जा रही थीं। बेबी फूड और शिशु आहार के भी बड़े स्टॉक मिले, जिनकी री–पैकेजिंग चल रही थी। पुलिस के अनुसार, गिरोह विदेशों से एक्सपायर्ड और खराब हो चुके खाने–पीने के सामान को सस्ते दामों पर आयात करता था। इसके बाद दिल्ली में पैकेजिंग बदलकर उसे महंगे ब्रांडेड प्रोडक्ट के तौर पर बाजार और बड़े मॉल में सप्लाई किया जाता था।

छापे के दौरान एक व्यक्ति को मौके पर बारकोड और एक्सपायरी डेट बदलते हुए पकड़ा गया। उसने बताया कि उसकी सैलरी मात्र 15 हजार रुपये है और वह एक नेटवर्क के निर्देश पर काम करता था। जांच में सामने आया कि इस पूरे रैकेट को मुंबई में बैठा एक शख्स ऑपरेट कर रहा था।
मौके से बरामद सामान में शामिल हैं:
-
नकली बेबी प्रोडक्ट और शिशु आहार
-
चॉकलेट और बिस्किट
-
महंगे केचअप और फूड आइटम
-
वेफर और चिप्स
-
कोल्ड ड्रिंक्स और जीरो शुगर ड्रिंक्स

