VIDEO नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पर हमला, भाजपा नेता ने किया सरेंडर, अब तक 6 गिरफ्तार
भुवनेश्वर। बीजेपी नेता जगन्नाथ प्रधान को नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रधान ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के बाद ओएएस अधिकारी संघ ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है. बता दें कि ओडिशा के भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर की पिटाई का मामला पिछले दिनों सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
पुलिस के अनुसार जगन्नाथ प्रधान ने डीसीपी ऑफिस में सरेंडर किया है। इसके बाद मेडिकल जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को पिछले हफ्ते कथित तौर पर उनके ऑफिस से घसीट कर बाहर निकाला गया और कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान ने गुरुवार रात करीब 11 बजे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया। पुलिस ने बताया कि जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए कैपिटल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें कोर्ट भेज दिया गया, जबकि रात में उन्हें झारपाड़ा जेल भेज दिया गया। वहीं जगन्नाथ ने संवाददाताओं से कहा कि अतिरिक्त आयुक्त पर हमले में मैं शामिल नहीं हूं। मैंने इस घटना की निंदा की है। लेकिन मुझे, मेरी पार्टी और सरकार को बदनाम करने की सुनियोजित कोशिश की गई।