छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

सारागांव। छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में सारागांव पुलिस ने सरकारी स्कूल के शिक्षक राजेश्वर जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी जांजगीर-चाम्पा जिले के बम्हनीडीह का रहने वाला है और सारागांव थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पदस्थ है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी बेटी को बहाने से घर से बाहर भेजकर छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा के विरोध करने और शोर मचाने पर वह वहां से भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही सारागांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जांजगीर-चाम्पा के पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।