अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा आज दुर्ग में संभाग स्तरीय बैठक में होंगे शामिल

अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा आज दुर्ग में संभाग स्तरीय बैठक में होंगे शामिल

दुर्ग। भारतीय जनता युवा मोर्चा की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन 11 सितंबर, गुरुवार को दुर्ग के पृथ्वी पैलेस में किया जा रहा है। इस बैठक में अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा विशेष तौर पर शामिल होंगे। बैठक का समय सुबह 11 बजे तय किया गया है। युवा मोर्चा की इस बैठक में संगठन को मजबूत करने, आने वाले कार्यक्रमों की रणनीति और युवाओं की भागीदारी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि संगठन के साथ मिलकर युवाओं की ऊर्जा को समाज और क्षेत्र के विकास में लगाना ही उनका उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।