सहारनपुर हत्याकांड: अशोक राठी ने मां, पत्नी और दोनों बेटों को 16 गोलियां मारीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

सहारनपुर हत्याकांड: अशोक राठी ने मां, पत्नी और दोनों बेटों को 16 गोलियां मारीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

सहारनपुर। सरसावा के कौशिक विहार कॉलोनी में हुए सामूहिक हत्याकांड को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नकुड़ तहसील में तैनात संग्रह अमीन अशोक राठी ने अपनी मां, पत्नी और दोनों बेटों को कुल 16 गोलियां मारी थीं। चारों को चार-चार गोलियां मारी गईं, जबकि खुद को अशोक ने दो गोलियां मारकर आत्महत्या कर ली।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सभी गोलियां माथे, कनपटी और सीने में मारी गई थीं। घटना स्थल पर हालात बेहद भयावह थे। कमरे की दीवारें खून से सनी हुई थीं और फर्श पर खून बह रहा था। गोली शरीर के अंदर फंसी रहने के कारण अशोक राठी के शव का पोस्टमार्टम करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा।नशीले पदार्थ के सेवन की आशंका को देखते हुए सभी शवों का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मंगलवार को अशोक राठी ने पहले अपनी मां विद्यावती, पत्नी अंजिता और दोनों बेटे कार्तिक व देव की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को भी गोली मार ली। अशोक राठी मूल रूप से खारीबांस गांव का रहने वाला था।

मंगलवार रात करीब 10:30 बजे एक के बाद एक पांच एंबुलेंस गांव पहुंचीं, जिनमें पांचों के शव थे। शव पहुंचते ही कुछ ही मिनटों में अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई। अर्थियां उठीं और अंतिम यात्रा निकली तो पूरा गांव चीख-पुकार से गूंज उठा। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और विसरा रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।