राजनांदगांव में ईओडब्ल्यू-एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सराफा कारोबारी के ठिकानों पर छापा

राजनांदगांव में ईओडब्ल्यू-एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सराफा कारोबारी के ठिकानों पर छापा

राजनांदगांव। शुक्रवार सुबह राजनांदगांव में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) और एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। त्योहारी सीजन के बीच सराफा कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।

जानकारी के मुताबिक, टीम ने शहर के जसराज शांतिलाल बैद की फर्म मोहनी ज्वेलर्स में कार्रवाई की है। अधिकारी सुबह चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और दुकान के साथ-साथ कारोबारी के नंदई चौक स्थित घर और गुड़ाखू लाइन इलाके की दुकान पर भी तलाशी ली।

सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई से सराफा बाजार में हलचल मच गई है। फिलहाल ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी है। अधिकारियों ने छापे की पुष्टि तो की है, लेकिन कार्रवाई का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि टीम को कारोबारी के लेनदेन और आय के स्रोतों को लेकर कुछ अहम सुराग मिले हैं। आगे की जानकारी जांच पूरी होने के बाद सामने आएगी।