लगातार आठवीं बार स्वच्छता का ताज इंदौर के सिर, सूरत दूसरे स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में इंदौर ने रचा इतिहास, लगातार आठवीं बार बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, सूरत को मिला दूसरा स्थान।

लगातार आठवीं बार स्वच्छता का ताज इंदौर के सिर, सूरत दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली/इंदौर। केंद्र सरकार द्वारा कराए गए वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। स्वच्छता में निरंतर श्रेष्ठता का प्रदर्शन करते हुए इंदौर को लगातार आठवीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। वहीं गुजरात का सूरत एक बार फिर दूसरे स्थान पर रहा।

इस बार सर्वेक्षण में इंदौर को विशेष ‘सुपर लीग’ श्रेणी में शामिल किया गया था। सुपर लीग में देश के उन 23 शहरों को स्थान मिला, जो पिछले वर्षों में टॉप 3 में अपनी जगह बना चुके हैं। इसमें भी इंदौर ने बाजी मारते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में विजेता शहरों को पुरस्कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सरकार के मुताबिक, यह सर्वेक्षण अपने नौवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इसमें 10 मापदंडों और 54 संकेतकों के आधार पर 4,500 से अधिक शहरों की स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सेवा वितरण का मूल्यांकन किया गया। इंदौर नगर निगम की इस सफलता को शहरवासियों और सफाई कर्मियों की मेहनत का नतीजा बताया जा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर अब एक राष्ट्रीय आदर्श मॉडल बन चुका है।