दुर्ग ग्रामीण को मिला 21 करोड़ 41 लाख के विकास कार्यों का तोहफा, विधायक ललित चंद्राकर की पहल रंग लाई
दुर्ग ग्रामीण विधायक, ललित चंद्राकर, अरुण साव, छत्तीसगढ़ विकास योजना, रिसाली सड़क निर्माण, उतई इंडोर स्टेडियम, मुख्यमंत्री नगर उत्थान योजना, छत्तीसगढ़ न्यूज़, दुर्ग समाचार

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को विकास की दिशा में एक बड़ी सौगात मिली है। विधायक ललित चंद्राकर के सतत प्रयासों और पहल के फलस्वरूप प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने क्षेत्र के लिए ₹21 करोड़ 41 लाख की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
इन योजनाओं में अधोसंरचना मद अंतर्गत नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 01 उमर पोटी रोड पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिसकी अनुमानित लागत ₹200 लाख (2 करोड़) है। वहीं, मुख्यमंत्री नगरों उत्थान योजना के अंतर्गत नगर निगम रिसाली के मैत्री कुंज से मधुरिशा आज़ाद चौक, कृष्णा टॉकीज रोड, एवं श्रीराम चौक से बालाजी अपार्टमेंट तक सड़क निर्माण के लिए ₹1941.11 लाख (19.41 करोड़) की परियोजना स्वीकृत की गई है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि "विधायक ललित चंद्राकर की सक्रियता और निरंतर जनहित में की गई मांगों के चलते ही यह स्वीकृति दी गई है।
इससे क्षेत्र में आधारभूत संरचना और यातायात सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।" डिप्टी सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यों की निगरानी विधायक के मार्गदर्शन में हो और कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचनी चाहिए, ताकि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे और जनविश्वास और अधिक मजबूत हो। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने प्रदेश सरकार का आभार जताया और कहा कि वे हर स्तर पर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।