कोरबा में तिहरा हत्याकांड: स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन समेत तीन के शव बरामद, तीन संदिग्ध हिरासत में

कोरबा। बुधवार देर रात एक फार्महाउस से तिहरे हत्याकांड की खबर ने शहर को हिला दिया। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन अपने फार्महाउस में मृत पाए गए। उनके साथ एक स्थानीय युवक और बिलासपुर का एक युवक भी मृत मिला।

यह घटना शहर के बाहरी हिस्से में स्थित उस फार्महाउस की है, जहां देर रात पुलिस को सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची तो तीनों के शव मिले। शुरुआती जांच बताती है कि तीनों की गला घोंटकर हत्या की गई है। तरीका साफ दिखाता है कि वारदात बेहद बेरहमी से की गई।

पुलिस ने पूरी जगह को सील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत जुटा रही है। सूत्रों के मुताबिक, तीन संदिग्ध हिरासत में हैं। पूछताछ चल रही है और पुलिस का दावा है कि मामला ज्यादा देर तक उलझा नहीं रहेगा। फिलहाल शहर में दहशत और बेचैनी साफ महसूस हो रही है। पुलिस हर एंगल की जांच कर रही है।


